2018 में चीन को करारी 'मात' देगा भारत, ऐसे बनाएगा नया इतिहास

2018 में चीन को करारी ‘मात’ देगा भारत, ऐसे बनाएगा नया इतिहास

Rate this post

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 में भारत चीन को करारी मात देगा. भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.

2018 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस मामले में वो चीन को भी पीछे छोड़ देगा. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 में भारत चीन को करारी मात देगा. भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी. वहीं, चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट का दौर जारी रहेगा. यही नहीं, 2018 में ही भारत इक्विटी मार्केट के मामले में भी दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा. ऐसा करते ही भारत एक नया इतिहास बनाएगा.

7.5 फीसदी होगी जीडीपी
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ऐसे समय जब अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित देशों की जीडीपी दर 2 से 3 फीसदी के बीच है, भारत 7.5 जीडीपी की दर से विकास करेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था में आई तेजी, चीन की जीडीपी दर से भी ज्यादा होगी. आपको बता दें, हाल ही में चीन के जीडीपी दर में गिरावट देखने को मिली है.

5.5 होगी चीन की जीडीपी
रेटिंग एजेंसी फिच ने भी हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अगले 5 सालों में चीन की जीडीपी जहां 5.5 प्रतिशत रहेगी. वहीं, भारत की जीडीपी विकास दर 6.7 रहेगी. फिच ने इसके पीछे भारत के युवाओं को वजह बताया था. फिच ने बताया कि पूरी दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या भारत में है. युवा आबादी के ही चलते भारत अगले 5 सालों में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

भारत की जीडीपी में आ रही जीडीपी
बता दें कि हाल ही में भारत की जीडीपी दर में गिरावट देखने को मिली थी. जून तिमाही में भारत की जीडीपी दर 5.7 प्रतिशत हो गई थी लेकिन इस बीच जीडीपी में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है. आरबीआई ने पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी की दर 6.7 रहने का अनुमान लगाया है. विश्व बैंक ने भी हाल में जारी अपनी एक रिपोर्ट में भारत की जीडीपी में गिरावट की दर को अस्थायी बताते हुए कहा था भारत आने वाले समय में तेजी से विकास करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *