कभी छूट गई थी इनकी नौकरी, अब वारेन बफे की जगह लेगा ये भारतीय

कभी छूट गई थी इनकी नौकरी, अब वारेन बफे की जगह लेगा ये भारतीय

Rate this post

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और शीर्ष धनकुबेरों में शामिल वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की कमान एक भारतीय संभाल सकता है.

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और शीर्ष धनकुबेरों में शामिल वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक की कमान एक भारतीय संभाल सकता है. बर्कशियर हैथवे इंक ने बुधवार को अपने दो टॉप एग्जिक्युटिव्स ग्रेगरी एबल और अजित जैन को प्रमोट किया गया. अब ये दोनों कंपनी के संचालन के लिए वारेन बफे का उत्तराधिकार हासिल करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. अजित जैन भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म ओडिशा में हुआ था. भारतीय मूल के अजित जैन बफे के उत्तराधिकारी की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि, बफे ने इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

किसे क्या मिला प्रोमोशन
बर्कशियर हैथवे एनर्जी के चीफ एग्जिक्युटिव 55 वर्षीय ग्रेगरी एबल को नॉन-इंश्योरेंस कारोबार के लिए बर्कशियर का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वहीं, कंपनी के टॉप इंश्योरेंस एग्जिक्युटिव 66 वर्षीय अजीन जैन को इंश्योरेंस कारोबार का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही, दोनों को बर्कशियर के बोर्ड में भी शामिल किया गया है. उनके बोर्ड में शामिल होने से अब कंपनी के डायरेक्टरों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो गई है.

बफे बने रहेंगे चेयरमैन
87 वर्षीय वारेन बफे बर्कशियर हैथवे के चेयरमैन और चीफ एग्जिक्युटिव बने रहेंगे और चार दशकों तक बफे की ओर से काम करने वाले 94 वर्षीय चार्ली मंगर वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत रहेंगे. दोनों अभी बड़ी पूंजी के आवंटन और अधिग्रहण समेत निवेश से जुड़े बड़े फैसले लेते रहेंगे.

कौन हैं अजित जैन?
अजित जैन का जन्म 1951 में ओडिशा में हुआ था. 1972 में उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से ग्रैजुएशन किया और मेकनिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. 1973 से 76 के बीच वह आईबीएम में सेल्समैन रहे. 1976 में आईबीएम ने भारत में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया और जैन की नौकरी चली गई. साल 1978 में वह अमेरिका चले गए और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री लेकर मैककिंजी ऐंड कंपनी ज्वॉइन की.

न्यूयॉर्क में सेटेल्ड हैं जैन
80 के दशक में वह भारत लौटे और यहां शादी कर ली. फिर वह अपनी पत्नी के साथ अमेरिका लौट गए. 1986 में उन्होंने मैंककिंजी को छोड़कर वॉरने बफे की कंपनी बर्कशियर हैथवे जॉइन कर ली. अजित जैन अभी न्यूयॉर्क में रहते हैं.

12,000 करोड़ रुपए के हैं मालिक
सेल्समैन के रूप में करियर की शुरुआत करने और फिर कंपनी बंद होने के बाद बेरोजगार होने वाले जैन आज की तारीख में करीब 12,000 करोड़ रुपए से अधिक (दो अरब डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं.

जैन ने बफे को बनाया मालामाल
दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और शीर्ष धनकुबेरों में शामिल बफे कई बार यह बात दोहरा चुके हैं कि जैन की वजह से उन्होंने अरबों डॉलर की कमाई की. वर्ष 2015 में निवेशकों के नाम पत्र में भी बफे ने जैन की जमकर तारीफ की थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *